कूचबिहार में युवक का शव बरामद, हत्या की आशंका

कूचबिहार, 24 नवंबर । कूचबिहार-1 ब्लॉक के पुंटीमारी फुलेश्वरी ग्राम पंचायत के हरदेव छेदारझार इलाके में युवक का शव शुक्रवार को बरामद होने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक युवक का नाम मंसूर अली मियां है।

सूत्रों के अनुसार, गुरुवार की शाम मंसूर अपनी बाइक से पास के चंदामारी बाजार गया था। जब वह रात को घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। शुक्रवार सुबह स्थानीय लोगों ने मंसूर का शव घर से कुछ मीटर की दूरी पर पड़ा देखा। इसकी सूचना कोतवा थाने की पुलिस दी। सूचना पाकर कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कूचबिहार मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह महज हादसा है या हत्या।