मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल 27 नवंबर से 2 दिसंबर तक जापान-सिंगापुर के प्रवास पर रहेंगे

मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल 27 नवंबर से 2 दिसंबर तक जापान-सिंगापुर के प्रवास पर रहेंगे

अहमदाबाद, 16 नवंबर । राज्य के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल आगामी 27 नवंबर से 2 दिसंबर तक वाइब्रेंट समिट के तहत 2 देशों के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान उनके साथ 7 वरिष्ठ अधिकारियों का दल भी रहेगा। वे सिंगापुर और जापान में वाइब्रेंट गुजरात समिट के लिए निवेशकों को आकर्षित करेंगे।

गुजरात में आगामी वर्ष 2024 के जनवरी माह में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट का आयोजन होगा। इस आयोजन से पूर्व तैयारियों के तहत राज्य भर के बड़े शहरों में जहां रोड शो, समारोहों का आयोजन कर निवेशकों के बीच माहौल बनाया जा रहा है। इसी के तहत मुख्यमंत्री आगामी 27 नवंबर से 2 दिसंबर तक जापान और सिंगापुर के प्रवास पर रहेंगे। उनके साथ राज्य के मुख्य सचिव राजकुमार, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव पंकज जोशी, उद्योग-खान विभाग के एसीएस एस जे हैदार, गिफ्ट सिटी के वरिष्ठ प्रतिनिधि, गुजरात की रेसिडेंट कमिश्नर आरती कंवर, इंडेक्स्ट बी के प्रबंध निदेशक गौरांग मकवाणा और सीएम के निजी सिचव नील पटेल भी विदेश प्रवास पर साथ जाएंगे। मुख्यमंत्री और उनके साथ जाने वाला अधिकारियों का दल 27 से 30 नवंबर तक जापान जाएगा। इसके बाद 1 और 2 दिसंबर को मुख्यमंत्री सिंगापुर में रहेंगे। गुजरात का प्रतिनिधिमंडल दोनों देशों के प्रधानमंत्री, उद्योग, तकनीक, शिक्षा समेत विभिन्न क्षेत्रों के अधिकारियों, टेक्नोक्रेट और निवेशकों से मुलाकात कर उन्हें गुजरात में होने वाले वाइब्रेंट समिट के लिए आमंत्रित करेंगे।