शिमला में कार खाई में गिरी, दो महिलाओं की मौत

शिमला, 22 नवम्बर । जिला शिमला के ठियोग उपमण्डल में एक कार के खाई में गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गई और दो अन्य घायल हैं। घायलों में मां व बेटा शामिल हैं और इन्हें आईजीएमसी रैफर किया गया है। हादसा मंगलवार शाम ठियोग की बासा पंचायत के खनेवली गांव के पास हुआ।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कार (सीएच-03-3545) में चार लोग सवार थे। इनमें तीन एक ही परिवार के सदस्य थे। वे खनेवली से ठियोग की तरफ जा रहे थे कि खनेवली के समीप कार खाई में लुढ़क गई।

मृतकों की पहचान अर्चना (28) पुत्री दिवाकर दत्त और अंकिता (34) पत्नी अशोक निवासी खनेवली ग्राम पंचायत बासा के तौर पर हुई है। कार को अशोक चला रहा था। कार में उसकी माँ शकुंतला भी सवार थी। हादसे में अशोक (34) और शकुंतला (55) घायल हुए हैं। जबकि अशोक की पत्नी अंकिता की मौत हुई। हादसे की शिकार हुई अर्चना ने बीच रास्ते में कार से लिफ्ट ली थी।

डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने बुधवार को बताया कि हादसे में दो महिलाओं की मौत हुई है और दो घायलों को आईजीएमसी रैफर किया गया है। इनकी हालत खतरे से बाहर है। घायलों में कार का चालक और उसकी मां शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।