कूचबिहार, 21 नवंबर । जिले के दिनहाटा-1 नंबर ब्लॉक के गीतालदह-2 नंबर ग्राम पंचायत के नवनी गांव एक तालाब से मंगलवार को बम मिलने से हड़कंप मच गया है।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि सड़क से गुजरते समय सड़क के किनारे तालाब में बम देखा गया। दिनहाटा थाने की पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर दिनहाटा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और बम बरामद किया।
बताया जा रहा है बम कुछ दिन पहले तालाब में फेंका गया था। जिस वजह से बम भीग कर निष्क्रिय हो गया है। हालांकि, स्थानीय लोगों की सुरक्षा को देखते हुए बम को हटा दिया गया। तालाब में बम किसने फेंका इसकी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।