सिलीगुड़ी, 14 नवंबर । नक्सलबाड़ी के लालजी जोत इलाके से मंगलवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद होने से इलाके में हड़कंप मच गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, आज स्थानीय लोगों ने उक्त व्यक्ति का शव इलाके में देखा। इसकी सूचना नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया। नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस शव की शिनाख्त में जुट गई है।