उत्तर दिनाजपुर, 2 दिसंबर । एक तेज़ रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई है। यह हादसा करनदिघी थाना अंतर्गत दोमोहना ग्राम पंचायत के गोपालपुर में शुक्रवार देर रात को हुई है। मृतक का नाम अस्माउल हक (33) है। वह हल्दीबाड़ी के निवासी थे।
सूत्रों के अनुसार, अस्माउल कल रात रसाखोआ से बीड़ी लेकर घर लौट रहे थे। रास्ते में बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। गंभीर रूप से घायल होने पर स्थानीय लोग अस्माउल को अस्पताल ले गए, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों ने उन्हेः मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर करनदिघी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए रायगंज मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया। घटना करनदिघी थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।