सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत, एक घायल

शिवसागर (असम), 16 नवंबर । शिवसागर जिले नाजिरा के निकटवर्ती ढिताईपुखुरी में दारिका पुल पर हुई एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि अन्य एक सवार घायल हो गया। पुलिस ने आज बताया कि पल्सर बाइक (एएस-03एक्स-5715) की हुई इस दुर्घटना में नृपेन दास नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि बाइक चालक प्राणज्योति गोगोई की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक गोगोई का घर जोरहाट के मेलेंग में बताया जा रहा है। सूचना पाकर शिमलुगुड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को ईलाज के लिए ले गई, लेकिन डॉक्टरों ने प्राणज्योति को मृत घोषित कर दिया। घायल नृपेन दास को बेहतर ईलाज के लिए जयसागर सिविल अस्पताल रेफर किया गया है।