मालदा,18 नवंबर । तलाकशुदा पति पर अपनी पूर्व पत्नी की हत्या करने का प्रयास करने का आरोप लगा है। घायल महिला का नाम लिजा खातून है। महिला को बचाने की कोशिश में दामाद भी घायल हो गया। घटना शुक्रवार देर रात इंग्लिश बाजार के मिरचौक इलाके से सामने आई है।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, लिजा की शादी कुछ साल पहले अमित शेख नाम के युवक से हुई थी। नशे की लत के कारण उनका तलाक हो गया था। आरोप है कि अमित कल देर रात नशे की हालत में लीजा के ससुराल पहुंचा और चाकू से उस पर हमला कर दिया। लीजा के चिल्लाने पर उसका दामाद दिलीप शेख दौड़कर मौके पर पहुंचे। इस दौरान उस पर भी चाक़ू से हमला किया गया। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद मौके से फरार होने के दौरान आरोपित अमित को स्थानीय निवासियों ने पकड़ लिया। जिसके बाद आक्रोशित भीड़ ने आरोपित की जमकर पिटाई कर दी।
घटना की सुचना पर इंग्लिश बाजार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और अमित को आक्रोशित भीड़ से बचाकर मालदा मेडिकल में भर्ती कराया। फिलहाल तीनों का इलाज मालदा मेडिकल में चल रहा है। इंग्लिश बाजार थाने की पुलिस घटना की जांच शुरू कर दी है।