असम राइफल्स ने मणिपुर में जब्त की राइफलें व मैगजीन

असम राइफल्स ने मणिपुर में जब्त की राइफलें व मैगजीन

इंफाल (मणिपुर), 22 नवंबर । मणिपुर में सुरक्षा बलों का अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में असम राइफल्स ने अभियान के दौरान मैगजीन के साथ राइफल जब्त किये गये। औपचारिक सूचना के अनुसार असम राइफल्स ने मणिपुर पुलिस के साथ मिलकर मणिपुर के चुराचांदपुर जिले के लुंगजंग गांव में छापेमारी कर मैगजीन के साथ दो .303 राइफलें तथा मैगजीन के साथ एक एके -47 राइफल बरामद की। असम राइफल्स का अभियान जारी है।