असम राइफल्स ने नगालैंड में एनएससीएन कदर को किया गिरफ्तार

असम राइफल्स ने नगालैंड में एनएससीएन कदर को किया गिरफ्तार

कोहिमा (नगालैंड), 16 नवंबर । असम राइफल्स ने नगालैंड पुलिस के साथ मिलकर नगालैंड के मोकोकचुंग जिले के मोंगसेनयिमती गांव के सामान्य क्षेत्र से एनएससीएन (केवाईए) के एक सक्रिय कैडर को गिरफ्तार किया। असम राइफल्स द्वारा आज दी गई जानकारी में कहा गया है कि गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए एक अभियान के दौरान एनएससीएन कैडर को गिरफ्तार किया गया। इस सिलसिले में आगे के कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है।