अलीपुरद्वार,16 नवंबर । शौच करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है। यह घटना बुधवार देर रात नंगदला चाय बागान लेवल क्रॉसिंग और दलगांव रेलवे स्टेशन के बीच हुई है। मृतक का नाम अनिमेष खालको (19) है। वह गोदाम लाइन का रहने वाला था। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार देर रात अनिमेष पटरी के किनारे शौच कर रहा था। तभी दिल्ली से अलीपुरद्वार जाने वाली महानंदा एक्सप्रेस की चपेट में आ गया। रेलवे विभाग ने यह पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है कि मौत के पीछे कोई और वजह तो नहीं है।