अमरेली, 16 नवंबर । अमरेली जिले में भाजपा संगठन की पूर्व मंत्री और धारी तहसील पंचायत की पूर्व सदस्य मधुबेन जोशी की हत्या मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो आरोपित जख्मी होने के कारण अभी अस्तपताल में हैं जबकि एक पुलिस कस्टडी में है। आवासीय क्षेत्र में वाहनों की टक्कर के बाद समझाने गई मधुबेन पर आरोपितों ने तलवार से हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। घटना में मृतक महिला के वकील पुत्र पर भी जानलेवा हमला कर उसे भी गंभीर रूप से घायल कर दिया।
अमरेली जिले में भाजपा की पूर्व मंत्री और धारी तहसील पंचायत की पूर्व सदस्य मधुबेन जोशी वाहन टकराने के मामले में आरोपितों को समझाने उनके घर गईं थीं। इस दौरान आरोपितों ऋषिक मेहता (22), जयओम मेहता (20) और हरिओम मेहता (18) , सभी निवासी धारी मूल सरिसया ने मधुबेन पर तीक्ष्ण हथियार से हमला कर दिया। मधुबेन का पुत्र रवि अपनी माता की जान बचाने गया तो उसपर भी जानलेवा हमला कर दिया गया।
अमरेली के पुलिस अधीक्षक हिमकर सिंह ने बताया कि मधुबेन गाड़ी में जा रही थीं, उसी दौरान मामूली दुर्घटना हुई थी। इसके बाद आपस में नोकझोंक भी हुई। इस पर समीप ही रहने वाले आरोपितों ने अपने घर से तलवार आदि लेकर मधुबेन पर हमला बोल दिया। महिला के हाथ में गंभीर जख्म हुआ। मृतक के पुत्र रितेश जोशी ने बताया कि तीन आरोपित हैं। इसमें एक ने उनके भाई से पहले भी पटाखा जलाने को लेकर झगड़ा किया था। जबकि बुधवार को मेरा भाई बाइक लेकर जा रहा था, इस दौरान उसे चार पहिया गाड़ी से कुलचने का प्रयास किया गया। इस घटना के बाद माता मधुबेन आरोपितों के घर जाकर उन्हें समझाने गईं थी तो आरोपितों ने उन पर तलवार से हमला कर दिया।