चिरांग-रिपु संरक्षित वनों की कटाई का आरोपित गिरफ्तार

चिरांग (असम), 16 नवंबर । चिरांग जिले में भारत-भूटान सीमा पर चिरांग-रिपु संरक्षित वन में वनों की कटाई के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

वन विभाग द्वारा आज दी गई जानकारी के अनुसार रूनीखाता वन क्षेत्र के वन सुरक्षा कर्मियों की एक टीम ने आज तड़के खुंगरिंग के नंबर एक गौजौनपुरी गांव में छापामारी कर टेट्रेमा बसुमतारी नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।

वन विभाग ने गिरफ्तार व्यक्ति के कब्जे से पेड़ काटने की मशीन भी जब्त की है। वनों की कटाई में कथित संलिप्तता के लिए गिरफ्तार किए गए व्यक्ति से पूछताछ जारी है।