शौचालय की टंकी से बरामद शव मामले का आरोपित गिरफ्तार

शौचालय की टंकी से बरामद शव मामले का आरोपित गिरफ्तार

दरंग (असम), 16 नवंबर । जिले के बानेकुची में शौचालय की टंकी से बरामद युवती का अधगला शव मामले में हितेश कलिता नामक व्यक्ति को आज गुवाहाटी से गिरफ्तार किया गया। शव की पहचान नलबाड़ी की जामेनी वैश्य के रूप में की गई है। उल्लेखनीय है कि यह शव कल बानेकुची गांव के कलितापाड़ा बस्ती के एक परिवार के शौचालय की टंकी से गला हुआ मिला था।

परिवार के लोगों ने शौचालय जाते समय शव देखा था। एक बोरे के अंदर मृतक युवती का शव मिला था।मृतक लड़की की पहचान कल नहीं हो पाई थी। पाथरीघाट पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की थी।