कोलकाता, 14 नवंबर । कोलकाता के नीमतला घाट पर मंगलवार तडके हुई दुर्घटना में एक पुलिसकर्मी की जान चली गई। मृत पुलिसकर्मी का नाम संदीप बर्मन (40) है। वे उत्तर दिनाजपुर जिले के रहने वाले थे और कोलकाता पुलिस के रिज़र्व फोर्स में कांस्टेबल के तौर पर कार्यरत थे।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मंगलवार तड़के तीन बजे के करीब नीमतला घाट पर विसर्जित प्रतिमाओं के ढांचे को इकट्ठे करने की प्रक्रिया चल रही थी। प्रतिमाओं के ढांचों को गंगा से उठाकर नगर निगम की गाड़ियों में डाला जा रहा था। इसी दौरान असावधानीवश कांस्टेबल नगर निगम की गाड़ी के नीचे आ गए जिससे कुचलकर बुरी तरह घायल हो गए। उन्हें फौरन कोलकाता के आर.जी. कर अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद घातक वाहन का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।