हैलाकांदी (असम), 16 नवंबर । पुलिस की कार्रवाई में 56 बोरी बर्मीज (म्यांमार) सुपारी जब्त की गई। पुलिस ने आज बताया कि बर्मीज सुपारी के खिलाफ हैलाकांदी पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर अलगापुर में की गई छापामारी में 56 बोरी लदे ट्रक को जब्त किया गया।
पुलिस को देखकर ट्रक का चालक और हैंडीमैन फरार हो गया। जब्त सुपारी का बाजार मूल्य करीब 13 लाख रुपये बताया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।