सड़क हादसे में 3 की मौत, 19 घायल

सड़क हादसे में 3 की मौत, 19 घायल

मोरीगांव (असम), 16 जनवरी । मोरीगांव जिला के धरमतुल पुलिस थाना क्षेत्र इलाके में सोमवार की सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग-37 पर हुई एक सड़क दुर्घटना में बस में सवार 3 तीर्थ यात्रियों की मौत हो गई, जबकि लगभग 19 यात्री घायल हो गए। वाहन में कुल 22 लोग सवार थे।

पुलिस ने आज बताया कि तीर्थ स्थान परशुराम कुंड का दर्शन कर बस से अपने घर लौट रहे यात्रियों की बस धरमतुल थाना के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग-37 पर ट्रक से जा टकराई। मृतकों की पहचान सुमन शर्मा, गोपाल अधिकारी के रूप में हुई है। तीसरे की शिनाख्त नहीं हो पायी है। घायलों में कृष्ण माया, भागीरथी, देवी माया, भद्रिका देवी, निर्मला अधिकारी, नंदा कुमारी, इंद्र प्रसाद, गोबिन आचार्य समेत अन्य शामिल हैं।

घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर 3 की मौत हो गई। दुर्घटना में घायल 19 लोगों का इलाज चल रहा है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।