भुवनेश्वर, 26 अप्रैल । ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले को कायरना बताते हुए इसकी निंदा की है।
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि नक्सलियों द्वारा दंतेवाड़ा में कायराना तरीके से आईईडी ब्लास्ट की कठोर शब्दों में निंदा करता हूं। इस हमले में बलिदान देने वाले समस्त वीर पुलिसकर्मियों को नमन। बलिदान देने वाले जवानों के परिवार के लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करने के साथ-साथ घायलों के शीघ्र आरोग्य की कामना करता हूं।