भुवनेश्वर, 20 जनवरी । ओडिशा में इस वर्ष का पहला रोजगार मेला आज (शुक्रवार) भुवनेश्वर में लगेगा। इस मेले में केन्द्रीय शिक्षा, कौशल विकास व
उद्यमिता मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान नवनियुक्ति लोगों को नियुक्त पत्र प्रदान करेंगे। इन लोगों को भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालय व विभागों में नियुक्ति मिलेगी । यह मेला भुवनेश्वर के आचार्य विहार स्थित सीएसआईआर खनिज व वस्तु प्रौद्यगिकी संस्थान (आईएमएमटी) में लगेगा।