कोविड घोटाला में संजय राऊत के करीबी सुजीत पाटकर सहित दो गिरफ्तार

कोविड घोटाला में संजय राऊत के करीबी सुजीत पाटकर सहित दो गिरफ्तार

मुंबई, 20 जुलाई । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुंबई नगर निगम में कोरोना के दौरान कथित कोविड घोटाला मामले में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पार्टी के नेता संजय राऊत के करीबी सुजीत पाटकर और किशोर बिसुरे को गिरफ्तार किया है। ईडी इन दोनों से गहन छानबीन कर रही है।

जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश उपाध्यक्ष किरीट सोमैया ने कोरोना के दौरान मुंबई नगर निगम में कोविड सेंटर का काम दिए जाने में 100 करोड़ रुपये का घोटाला किए जाने का आरोप लगाया था । इस मामले की शिकायत किरीट सोमैया ने ईडी के समक्ष की थी। इसके बाद ईडी की टीम ने लाइफलाइन हास्पिटल मैनेजमेंट के सजीत पाटकर, दहिसर कोविड फील्ड हास्पिटल के डॉ. किशोर बिसुरे, मुंबई नगर निगम के अधिकारी संजीव जायसवाल, सुरेश चव्हाण से पूछताछ की थी। इसी पूछताछ के आधार पर ईडी की टीम ने गुरुवार सुबह संजय राऊत के करीबी सुजीत पाटकर और किशोर बिसुरे को गिरफ्तार किया है। इस मामले की गहन छानबीन जारी है।