जम्मू, 04 जनवरी । जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार को ट्रैफिक सामान्य है। हाइवे दोनों ओर से वाहनों की आवाजाही के लिए खुला है। इस दौरान राजौरी और पुंछ जिलों को दक्षिण कश्मीर के शोपियां से जोड़ने वाला मुगल रोड बर्फबारी की वजह से दूसरे दिन भी बंद है।
जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार सुबह से छोटे वाहनों को दोनों तरफ से आवाजाही की अनुमति दी गई है। इनके गुजरने के बाद भारी वाहन और इसके पश्चात सुरक्षाबलों के वाहनों को जम्मू से श्रीनगर की ओर ले जाने की इजाजत दी जाएगी। भारी वाहनों को जखैनी उधमपुर से श्रीनगर की तरफ रवाना किया जाएगा। उधर, श्रीनगर-सोनमर्ग-गुमरी राजमार्ग पर फिसलन बढ़ने से वाहनों को एकतरफ से गुजरने की अनुमति दी गई है।