राष्ट्रपति आज शाम पाली में करेंगी 18वीं राष्ट्रीय जंबूरी का शुभारंभ

राष्ट्रपति आज शाम पाली में करेंगी 18वीं राष्ट्रीय जंबूरी का शुभारंभ

पाली (राजस्थान), 04 जनवरी । राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू बुधवार शाम रोहट के निकट निंबली ब्राह्मण में 18वीं राष्ट्रीय जंबूरी का शुभारंभ करेगी। वो यहां शाम चार बजे पहुंचेगी। उनकी अगवानी के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनकी मंत्रिपरिषद के कई सदस्य मौजूद रहेंगे।

चार से दस जनवरी तक चलने वाली इस जंबूरी में 35 हजार स्काउट्स ऐंड गाइड शामिल हो रहे हैं। इस जंबूरी में हिस्सा लेने के लिए 400 विदेशी प्रतिभागी भी पहुंच चुके हैं। राष्ट्रीय जंबूरी में भाग लेने के लिए देश के विभिन्न राज्यों से 14 हजार, राजस्थान से 12 हजार, बांग्लादेश से 56, नेपाल से 28 एवं श्रीलंका से 50 स्काउट गाइड पहुंचे हैं।

स्काउट्स ऐंड गाइड के स्टेट कमिश्नर निरंजन आर्य ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। राष्ट्रपति की मौजूदगी में वायुसेना के सूर्य किरण विमान अपना प्रदर्शन दिखाएंगे। 18वीं राष्ट्रीय भारत स्काउट गाइड जंबूरी का यह आयोजन जोधपुर संभाग के पाली जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर स्थित रोहट के निंबली ब्राह्मण गांव में रीको (डीएमआईसी) की जमीन पर हो रहा है।

220 हेक्टेयर के विशाल मैदान में 3520 टेंट लगाए गए हैं। जंबूरी के दौरान स्काउट गाइड के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए एरिना का निर्माण किया गया है। इसमें 35 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था है। राजस्थान में इससे पहले साल 1956 में 27 से 31 दिसंबर तक जयपुर में जंबूरी का आयोजन हुआ था। अब 67 साल बाद राजस्थान को एक बार फिर 18वीं राष्ट्रीय भारत स्काउट गाइड जंबूरी की मेजबानी का मौका मिला है। इसके लिए सरकार ने 25 करोड़ रुपये का बजट दिया है। जंबूरी की थीम शांति के साथ प्रगति है।