बेटी की दवा लेने जा रहे परिवार की कार दुर्घटनाग्रस्त, पांच की मौत

बेटी की दवा लेने जा रहे परिवार की कार दुर्घटनाग्रस्त, पांच की मौत

- मरने वाले सभी एक ही परिवार के सदस्य, बेटा सेना में था जवान

बहराइच, 11 फरवरी । उत्तर प्रदेश में बहराइच-लखनऊ मार्ग पर करीम बेहड़ गांव के पास मंगलवार की सुबह कार और डंपर में टक्कर हो गई। हादसे में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानंद कुशवाहा ने मंगलवार को बताया कि मृतकों में जिले के मटेरा थाना क्षेत्र के मटेरा चौराहा निवासी अबरार (28), उनके पिता गुलाम हजरत (65), मां फातिमा (60), 18 माह की बच्ची हानिया और कार चालक चांद (28) शामिल हैं। रुकैया नाम की महिला की हालत गंभीर है।

परिजनों के मुताबिक अबरार सेना में जवान थे। वह अपनी 18 माह की बच्ची हानिया को लेकर इलाज के लिए लखनऊ जा रहे थे। कार लखनऊ-बहराइच मार्ग पर करीम बेहड़ गांव के पास पहुंची, तभी कैसरगंज की ओर से आ रहे डंपर ने अनियंत्रित होकर कार में टक्कर मार दी। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोगों ने जिला अस्पताल लाते समय दम तोड़ दिया। पुलिस ने कार को जेसीबी से बाहर निकलवाया। हादसे के बाद जाम लग गया। पुलिस ने वाहनों को किनारे हटवाकर जाम खुलवाते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।