झारखंड के गिरिडीह में होली के दौरान दो समूहों में झड़प के बाद तनाव

झारखंड के गिरिडीह में होली के दौरान दो समूहों में झड़प के बाद तनाव

झारखंड के गिरिडीह जिले के घोरथंबा इलाके में शुक्रवार को होली जुलूस के दौरान दो समूहों के बीच हिसंक झड़प के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। मौके पर सुरक्षा बल तैनात हैं।

पुलिस के मुताबिक, इस झड़प में कई लोग घायल हो गए और कम से कम तीन दुकानों में कथित तौर पर आग लगा दी गई। घटना घोडथंबा में उस समय हुई जब एक समूह ने होली के जुलूस का इलाके से गुजरने का विरोध किया। इलके बाद झड़प हो गई और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव किया। पुलिस के अनुसार, फिलहाल इलाके में पुलिस बल तैनात और स्थिति नियंत्रण में है।