गंगटोक, 17 जनवरी । पश्चिम सिक्किम के योकसम-टाशीडिंग निर्वाचन क्षेत्र में लॉग नदी के पास एक ऑल्टो कार सड़क से नीचे गिरने से पांच लाेगाें की माैत हाे गई है। संभवता रात को हुई दुर्घटना की खबर मिलने पर पुलिस ने माैके पर पहुंच करशवाें काे निकालने का प्रयास शुरू कर दिया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार योकसम-टाशीडिंग निर्वाचन क्षेत्र के टिंगरिंग-गेरेथांग मार्ग पर एक कार लॉग नदी के पास सड़क से नीचे गिर गया। इस दुर्घटना में कार सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। दुर्घटना कब हुई और इसके कारणों के बारे में भी जानकारी नहीं मिल पाई है। दुर्घटना की खबर फैलते ही आसपास के गांवों के लोग एकत्र हो गए। पुलिस ने माैके पर पहुंच कर शवों को दुर्घटनास्थल से निकालने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।