नई दिल्ली, 1 मार्च । कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने वहां पर मौजूद कुलियों से बातचीत कर उनकी समस्याएं जानीं। उन्होंने पिछले महीने महाकुंभ वाली रेलगाड़ी पकड़ने के दौरान नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के बीच मची भगदड़ और हादसे में हुई मौतों के बारे में भी कुलियों से बातचीत कर जानकारी हासिल की।
बाद में राहुल गांधी ने इस बारे में जानकारी साझा करते हुए कहा कि अक्सर सबसे अंधकार भरे समय में ही इंसानियत की रोशनी सबसे ज़्यादा चमकती है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के दौरान कुली भाइयों ने इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए कई यात्रियों की जान बचाई थी। इसके लिए मैंने देशवासियों की ओर से आज उनका धन्यवाद ज्ञापित किया। राहुल ने आगे कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ जैसे हादसों से सीख लेना ज़रूरी है। भीड़ नियंत्रण, आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल, बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और आपातकालीन व्यवस्थाओं को मजबूत करके इन्हें रोका जा सकता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकार इस दिशा में ठोस कदम उठाएगी ताकि हर वर्ग के यात्री सुरक्षित यात्रा कर सकें।
राहुल गांधी आज नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कुलियों के बीच करीब आधा घंटा रहे। इस दौरान उन्होंने कुलियों की अन्य समस्याएं भी जानीं। कुलियों ने उन्हें ग्रुप डी और चिकित्सा सुविधाओं सहित अपनी कई जरूरी मांगों के बारे में अवगत कराया।
पिछले महीने रायबरेली में मॉडर्न कोच फैक्टरी के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ भी राहुल गांधी ने बैठक की थी। बकौल राहुल गांधी उस समय बातचीत के दौरान कई महत्वपूर्ण सवाल उठे थे। मसलन, मौजूदा समय की ज़रूरतों को देखते हुए रेलवे को और आधुनिक, सुरक्षित और सक्षम बनाने के लिए तेज़ी से प्रयास किए जाने चाहिए। रेलवे को सिर्फ यात्रा का साधन न मानकर, प्रोडक्शन और अर्थव्यवस्था के एक मजबूत स्तंभ के रूप में विकसित करना होगा। विदेशी मशीनों, मैन्युफैक्चरिंग और इनोवेशन पर निर्भर होने के बजाय हमारा लक्ष्य पूरी तरह से लोकलाइज्ड प्रोडक्शन सिस्टम को मज़बूत बनाने पर होना चाहिए। हमारे इंजीनियर्स और टेक्नीशियन रात-दिन मेहनत करते हैं। यदि उनके परिश्रम को सही दिशा दी जाए और समय की मांग के अनुसार ठोस कदम उठाए जाएं तो रेलवे न सिर्फ परिवहन में बल्कि हमारी अर्थव्यवस्था को मजबूती देने में भी अहम भूमिका निभा सकता है।
उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी इससे पहले 2023 में दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन का दौरा किया था। उस समय उन्होंने उन्होंने कुली की वर्दी पहनी थी और अपने सिर पर बोझा भी ढोया था।