गुजरात में गरजे राहुल गांधी : बोले 'कांग्रेस ही RSS और BJP को हरा सकती '

गुजरात में गरजे राहुल गांधी : बोले 'कांग्रेस ही RSS और BJP को हरा सकती '

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि गुजरात में कांग्रेस पार्टी ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और बीजेपी को हरा सकती है। एक सप्ताह में गुजरात की अपनी दूसरी यात्रा के दौरान लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष गांधी ने आरएसएस और राज्य की सत्ता पर काबिज बीजेपी को हराने का अपनी पार्टी का संकल्प व्यक्त किया।

उन्होंने गुजरात को कांग्रेस के लिए सबसे महत्वपूर्ण राज्य बताया, जहां पार्टी कभी एक शक्तिशाली राजनीतिक ताकत हुआ करती थी। राहुल गांधी गुजरात में संगठन को नया रूप देने के कांग्रेस के प्रयासों के तहत जिला इकाइयों को मजबूत करने की प्रायोगिक योजना शुरू करने के बाद अरवल्ली जिले के मोडासा शहर में बूथ स्तरीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। बता दें कि गुजरात में 2027 के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं ।ं

उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, हमारी चर्चा में मुख्य बात यह सामने आई कि गुजरात के जिले को अहमदाबाद से नहीं बल्कि जिले से ही चलाना चाहिए। जिले के नेताओं को मजबूती देनी चाहिए और खासकर जिला अध्यक्ष को जिम्मेदारी और ताकत देकर उसके हाथ मजबूत करने चाहिए। जिला अध्यक्ष अकेला नहीं होगा, बल्कि एक पूरी कमेटी होगी, जिसकी मदद और निर्णय से पूरे जिले को चलाया जाएगा और उसपर कोई दबाव नहीं होगा। कांग्रेस पार्टी का संगठन ही फैसला करेगा कि कौन चुनाव लड़ेगा, कौन नहीं और इस फैसले में कोई दबाव नहीं होगा। हम ये काम गुजरात से शुरू कर रहे हैं। हम लड़ाई विचारधारा की है। इस लड़ाई को हम गुजरात में लड़ेंगे और जीतेंगे।