चंडीगढ़, 4 जनवरी । हरियाणा व पंजाब में पिछले कई दशकों से विवाद का विषय बनी सतलुज यमुना लिंक नहर के मुद्दे पर बुधवार को हरियाणा व पंजाब की संयुक्त बैठक होने जा रही है। केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेंद्र शेखावत की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री भाग लेंगे।
एसवाईएल के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा हरियाणा के पक्ष में फैसला सुनाया जा चुका है लेकिन पंजाब सरकार इसे लागू नहीं कर रही है। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को निर्देश दिए हैं कि वह दोनों राज्यों की बैठक करवाकर इस मामले का हल बातचीत के माध्यम से करवाए। सुप्रीम कोर्ट में 19 जनवरी को इसपर सुनवाई होगी। जिसके चलते बुधवार शाम दिल्ली में होने वाली बैठक में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान तथा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के अलावा दोनों राज्यों के मुख्य सचिव भाग लेंगे।