जामनगर/अहमदाबाद, 1 मार्च । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंचे हैं। मोदी के जामनगर पहुंचने पर उनका रोड शो जामनगर हवाई अड्डे से पायलट बंगले तक आयोजित किया गया। प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए हैं। प्रधानमंत्री जामनगर के जाम साहब शत्रुशल्यसिंहजी से पायलट बंगलो मुलाकात की और उनको जन्मदिन पर बधाई दी। इसके बाद पीएम मोदी सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे।
तय कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज दिल्ली से सीधे जामनगर पहुंचे। वे जामनगर के सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी कल सुबह 6 बजे से दोपहर 1 बजे तक वनतारा का दौरा करेंगे और वहां समय बिताएंगे। दोपहर का भोजन भी वहीं करेंगे। इसके बाद सोमनाथ के प्रथम ज्योतिर्लिंग सोमनाथ महादेव मंदिर में भगवान शिव की पूजा-अर्चना एवं दर्शन करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी का जामनगर वायुसेना स्टेशन पहुंचने पर गणमान्य व्यक्तियों ने स्वागत किया। इस दौरान मंत्री राघवजी पटेल और मुलु बेरा, सांसद पूनम मादम, मुख्य सचिव पंकज जोशी, डीजीपी विकास सहाय, वायुसेना ग्रुप कैप्टन सौरभ पारिजात, कलेक्टर केतन ठक्कर, जिला पुलिस प्रमुख प्रेमसुख डेलू सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।