प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की सोमनाथ महादेव की पूजा-आरती

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की सोमनाथ महादेव की पूजा-आरती

सोमनाथ, 2 मार्च । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार शाम सोमनाथ महादेव की पूजा-आरती की। इससे पूर्व सोमनाथ गीतामंदिर हेलिपैड पर प्रधानमंत्री का हेलिकॉप्टर उतरा। यहां से प्रधानमंत्री मंदिर तक वाहन में गए। इस दौरान सड़क के दोनों ओर लोगों का हुजूम उमड़ा रहा। लोग प्रधानमंत्री के एक झलक पाने को बेताब थे।

मंदिर में सोमनाथ महादेव का दर्शन के बाद विद्वान पुरोहितों ने शास्त्रोक्त विधि और मंत्रोच्चारण के साथ सोमनाथ महादेव का पूजन कराया। इससे पूर्व गीता मंदिर हेलिपैड पर कलक्टर दिग्विजयसिंह जाडेजा, एसपी मनोहरसिंह जाडेजा ने प्रधानमंत्री का स्वागत अभिवादन किया। इसके अलावा जिला भाजपा प्रमुख महेन्द्र पीठिया, जिला पंचायत प्रमुख मंजूलाबेन मुछाल, नगरपालिका प्रमुख पल्लवी जानी ने भी प्रधानमंत्री का अभिवादन किया। सोमनाथ मंदिर में पूजन और आरती करने के बाद प्रधानमंत्री ने मंदिर के ट्रस्टियों के साथ बैठक कर मंदिर के विकास कार्यों की जानकारी ली।

इसके बाद वे सासण के लिए हेलिॉप्टर से रवाना हुए। सासण गिर हेलिपैड पर राज्य के वन एवं पर्यावरण मंत्री मुलु बेरा, सांसद राजेश चुडास्मा, जिला पंचायत प्रमुख हरेश ठुंमर, मुख्य सचिव पंकज जोशी, वन एवं पर्यावरण विभाग के प्रधान सचिव संजीव कुमार, कलक्टर अनिल कुमार राणावसिया, एसपी भगीरथसिंह जाडेजा और जिला भाजपा प्रमुख किरीट पटेल ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया। सासण में वे सिंह सदन में रात्रि विश्राम करेंगे। सोमवान सुबह 6 बजे प्रधानमंत्री शेर दर्शन करेंगे। इसके बाद वे वन विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ वल्ड वाइल्ड कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे। इसके बाद वे राजकोट जाएंगे जहां से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।