जामनगर (गुजरात), 10 जनवरी । जामनगर एयरफोर्स बेस पर सोमवार रात करीब 9ः36 बजे मॉस्को -गोवा फ्लाइट में बम होने की आशंका पर उसकी आपात लैंडिंग कराई गई। रातभर तलाशी अभियान चला। विमान में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। विमान के 236 यात्री और आठ क्रू सदस्यों समेत सभी 244 लोग सुरक्षित हैं।
जामनगर के कलेक्टर सौरभ पारघी ने मंगलवार सुबह बताया कि बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल के तहत सुरक्षा एजेंसियों ने नौ घंटे तक एयरपोर्ट की घेराबंदी कर विमान और यात्रियों की सघन जांच की। अब यात्रियों के सामान की जांचकर सभी विवरणों का सत्यापन किया जा रहा है। अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।
कलेक्टर पारघी के मुताबिक रात करीब पौने 9 बजे विमान के क्रू सदस्यों ने जामनगर एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को बम होने की आशंका जताई। इसके बाद विमान की आपात लैंडिंग कराई गई।