राजस्थान के सीकर में भीषण सड़क हादसे में नौ की मौत

राजस्थान के सीकर में भीषण सड़क हादसे में नौ की मौत

सीकर, 01 जनवरी । राजस्थान के सीकर जिले के खण्डेला थाना क्षेत्र में पलसाना-खण्डेला सड़क मार्ग पर रविवार शाम हुई दुर्घटना में नौ लोगों की मौत हो गई और कम से कम छह लोग घायल हो गए। गंभीर घायल तीन लोगों को सीकर के श्रीकल्याण चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। हादसे पर राज्यपाल कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संवेदना व्यक्त की है।

खंडेला थाना अधिकारी सोहनलाल के अनुसार पलसाना-खण्डेला सड़क मार्ग पर माजी साहब की ढाणी के पास एक पिकअप बाइक से टकराने के बाद बेकाबू होकर सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई। इस हादसे में मौके पर ही नौ लोगों की मौत हो गई। मृतकों में बाइक सवार पति-पत्नी और पिकअप सवार सात लोग शामिल हैं।

पुलिस के अनुसार हादसे में पिकअप सवार अरविंद (23) पुत्र प्रदीप रेगर, पूनम (26) पत्नी संजय खटीक, ढाई वर्ष के गोलू पुत्र राकेश खटीक, अजय (20) पुत्र कैलाश खटीक, रेखा (23) पुत्री कैलाश खटीक, विजय (27) पुत्र कैलाश खटीक निवासी सामोद और बाइक सवार बीरबल (50) पुत्र लक्ष्मण गुर्जर निवासी सुंदरपुरा रानौली सीकर, बीरबल की पत्नी जानकी देवी (45) की मौत हो गई। एक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। समाचार लिखे जाने तक इसकी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे थे।

राज्यपाल कलराज मिश्र ने संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगतों की आत्मा की शांति और उनके परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि सीकर के खंडेला क्षेत्र में पलसाना-खण्डेला मार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है। शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।

पुलिस के अनुसार चौंमू सामौद से पिकअप में सवार करीब 20 लोग खण्डेला में गणेश धाम मंदिर दर्शन कर लौट रहे थे। हादसे की सूचना के बाद सांसद सुमेधानंद सरस्वती और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया घायलों से मिलने श्रीकल्याण चिकित्साल सीकर पहुंचे।