एनआईए कर सकती है राजौरी जिले के ऊपरी डांगरी गांव का दौरा

जम्मू, 02 जनवरी । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के जम्मू संभाग के राजौरी जिले के ऊपरी डांगरी गांव का दौरा करने की संभावना है। यहां पर रविवार शाम से अब तक हुए दो अलग-अलग आतंकी हमलों में एक बच्चे सहित पांच लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए हैं।

सूत्रों के अनुसार एनआईए के एक वरिष्ठ अधिकारी के नेतृत्व में एक टीम आज या कल किसी भी समय घटनास्थल का दौरा कर सकती है। टीम को एनआईए की जम्मू शाखा से भेजा जाएगा, जो दो आतंकी हमलों में नागरिकों की हत्या के तरीकों पर नजर रखने के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस के अधिकारियों के साथ-साथ घटनाओं के विवरण को नोट करेगी।

पहली आतंकी घटना रविवार शाम को हुई और दूसरी घटना में सोमवार को सुबह आईईडी ब्लास्ट हुआ। यह दोनों घटनाएं राजौरी जिले के डांगरी गांव में ही हुईं।