नई दिल्ली, 03 जनवरी । कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी में हुए आतंकी घटना पर दुख प्रकट किया है और इस घटना की कड़ी निंदा की है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि जम्मू-कश्मीर के राजौरी में हुए दो आतंकी हमलों से वह बेहद आहत हैं। इस आतंकी घटना में दो बच्चों सहित 06 लोगों की जान चली गई और 15 लोग घायल हुए हैं। खड़गे ने कहा कि वह जम्मू-कश्मीर में विशेष रूप से कश्मीरी पंडितों के खिलाफ इन जघन्य आतंकवादी हमलों की स्पष्ट रूप से निंदा करते हैं। सभ्य समाज में आतंकवाद का कोई स्थान नहीं है। इस मुद्दे पर पूरा देश एक साथ है।
खड़गे ने कहा कि हम अपने सुरक्षा बलों के साथ खड़े हैं जो रोजाना जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद से बहादुरी से लड़ रहे हैं। जिन प्रियजनों ने अपनी जान गंवाई है, उनके प्रति वह संवेदना व्यक्त करते हैं और दुख की इस घड़ी में वह मृतकों के परिजनों के साथ हैं।
उल्लेखनीय है रविवार शाम डांगरी गांव में संदिग्ध आतंकियों के हमले में चार नागरिकों की मौत हो गई, जबकि कुछ अन्य लोग घायल हो गए थे। उसके बाद सोमवार सुबह डांगरी गांव में मारे गए नागरिकों में से एक दीपक कुमार के घर में आईईडी विस्फोट हुआ, जिसमें दो नाबालिग बच्चों की भी मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। इन हमलों से स्थानीय लोगों में दहशत और भय पैदा हो गया है। सुरक्षा एजेंसियां हमले के बारे में विवरण जुटाने की कोशिश कर रही हैं। इन हमलों के बाद से सुरक्षाबलों द्वारा इस क्षेत्र और इसके साथ सटे क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है लेकिन अभी तक सुरक्षाबलों को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है।