जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए खुला, मुगल रोड सर्दियों तक बंद

जम्मू, 06 जनवरी । जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग शुक्रवार को यातायात के लिए खुला है। इस दौरान एसएसजी रोड सुबह 11ः30 बजे तक खुलने के बाद फिसलन के चलते बंद कर दी गई, जबकि मुगल रोड को सर्दियों के मौसम तक के लिए बंद रखा गया है।

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोनों ओर से हल्के वाहनों को आने-जाने दिया गया। इसके बाद ही भारी वाहनों को नवयुग टनल से जम्मू की ओर रवाना किया गया है। सुरक्षा बलों के वाहनों को भारी वाहनों के गुजरने के बाद तथा राजमार्ग की हालत ठीक रहने के चलते ही श्रीनगर से जम्मू की ओर रवाना किया जाएगा।

इसी बीच, एसएसजी रोड पर वाहनों को केवल एकतरफ से यातायात की अनुमति दी गई। आज वाहनों को श्रीनगर से कारगिल की ओर सुबह 9 बजे से 11.30 बजे तक रवाना किया गया, उसके बाद बर्फबारी के कारण फिसलन बढ़ने के चलते मार्ग को बंद कर दिया गया। दूसरी ओर, बर्फबारी के चलते राजौरी व पुंछ जिलों को दक्षिण कश्मीर के शोपियां से जोड़ने वाला मुगल रोड को सर्दियों तक के लिए बंद रखा गया है।