भाजपा के जीतने पर दिल्ली में बंद नहीं हाेगी जनहित की कोई योजना: प्रधानमंत्री मोदी

भाजपा के जीतने पर दिल्ली में बंद नहीं हाेगी जनहित की कोई योजना: प्रधानमंत्री मोदी

नई दिल्ली, 5 जनवरी । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को दिल्ली के मतदाताओं से विधानसभा चुनाव में भाजपा को एक मौका देने की अपील की। उन्होंने दिल्लीवासियों को विश्वास दिलाया कि भाजपा के जीतने पर दिल्ली में जनहित की कोई योजना बंद नहीं होगी।

दिल्ली के जापानी पार्क में आयोजित भाजपा की परिवर्तन रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि लोगों को डराया जा रहा है कि भाजपा के जीतने पर कई योजनाएं बंद हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में जनहित की कोई योजना बंद तो नहीं होगी, लेकिन जो उसमें बेईमानों का ठेका है उनको बाहर निकाला जाएगा। पिछले 10 साल में राज्य सरकार की योजनाएं, सिर्फ कागजों पर चली हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार फिर आम आदमी पार्टी (आआपा) के नेतृत्व वाली सरकार को आपदा की संज्ञा देते हुए कहा कि दिल्ली को इस आपदा से मुक्ति दिलाना बेहद जरूरी है। पिछले 10 सालों में दिल्ली ने एक ऐसी राज्य सरकार देखी है, जो किसी आप-दा से कम नहीं है। प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्ली की परिवहन व्यवस्था को बर्बाद करने में आप-दा वालों ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। ये लोग बसों के रख-रखाव पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। इसका नुकसान दिल्ली के आम नागरिकों को उठाना पड़ा है। दिल्ली में जब गर्मी आती है तो पीने के पानी के लिए मारामारी मच जाती है। जब बारिश होती है तो जलभराव हो जाता है और जब सर्दी आती है तो प्रदूषित हवा में सांस लेना मुश्किल हो जाता है। दिल्ली के लोगों की ऊर्जा साल के 365 दिन आप-दा वालों से निपटने में खर्च हो रही है। इसलिए दिल्ली से आप-दा हटने पर ही विकास और सुशासन का डबल इंजन आएगा। आप-दा सरकार यहां प्रधानमंत्री आवास योजना को भी ठीक से लागू नहीं कर रही है, गरीबों के लिए पक्के घर बनाने में अड़चनें डाल रही है। दिल्ली में पुरानी योजनाओं के तहत बने करीब 30 हजार घर खाली पड़े हैं। आप वालों ने ये घर दिल्ली के लोगों को आवंटित नहीं किए।

उन्होंने कहा मैं दिल्लीवासियों से एक विशेष अनुरोध करना चाहता हूं। दिल्ली और आपके बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए मैं आपसे अनुरोध करने आया हूं कि आप भाजपा को एक अवसर प्रदान करें। उन्होंने कहा कि यह एहसास आज दिल्ली वालों को अच्छे से हो चुका है। इसलिए अब दिल्ली में एक ही आवाज़ गूंज रही है- आप-दा नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे। उन्होंने कहा कि जिस आप-दा सरकार के पास दिल्ली के लिए कोई विजन न हो, जिसे दिल्ली की परवाह न हो, वह दिल्ली का विकास नहीं कर सकती है। दिल्ली को आधुनिक बनाने के लिए जितने भी काम हैं वो केंद्र की भाजपा सरकार ही कर रही है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि अब आने वाले 25 साल भारत और दिल्ली के भविष्य के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। यह 25 साल भारत को विकसित राष्ट्र बनते हुए देखेंगे। उन्होंने कहा कि जल्द भारत दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनेगा उस गौरवशाली यात्रा में देश की राजधानी का कदम से कदम मिलाकर चलना बहुत जरूरी है। हमें अपनी दिल्ली को भारत की राजधानी के रूप में विकसित करना है। प्रधानमंत्री ने दो दिन पहले अशोक विहार में झुग्गी झोपड़ी वालों को फ्लैट की चाबी देने का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ता स्वाभिमान अपार्टमेंट की फोटो लेकर के जनता के बीच जाएं और उन्हें जहां झुग्गी वही मकान की मोदी की गारंटी दें।

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास पर भारी खर्च को लेकर एक समाचार पत्र में प्रकाशित समाचार का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कोविड काल में इन लोगों का पूरा फोकस शीश महल के निर्माण पर था। उन्होंने कहा कि शीश महल पर बजट का तीन गुना खर्च हुआ है। मोदी ने कहा कि कच्चा चिट्ठा खुलने से आपदा वाले तिलमिलाए हुए हैं।