राजौरी, 02 जनवरी । राजौरी जिले के डांगरी गांव में आतंकी हमले के बाद सोमवार सुबह चौक पर आईईडी ब्लास्ट हुआ है। इस ब्लास्ट में दो महिलाएं और एक बच्चा घायल हो गए। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। उपचार के दौरान बच्चे की मौत हो गई। यह ब्लास्ट उस समय हुआ जब हमले के विरोध में लोग प्रदर्शन कर रहे थे।
आईईडी ब्लास्ट के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरू किया है। रविवार देर शाम आतंकियों ने डांगरी गांव में तीन लोगों के घरों में घुसकर गोलीबारी कर चार लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। इस गोलीबारी में दस अन्य लोग घायल हुए थे।