महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री धनंजय मुंडे सड़क हादसे में घायल

मुंबई, 04 जनवरी । महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री एवं राकांपा के विधायक धनंजय मुंडे बीड जिले के परली इलाके में सड़क हादसे में घायल हो गए। धनंजय मुंडे का इलाज निजी अस्पताल में हो रहा है। उनको सीने में चोट लगी है, इसलिए आज शाम तक उन्हें एयर एंबुलेंस से मुंबई के अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा।

परली थाने की पुलिस के मुताबिक धनंजय मुंडे सोमवार रात में परली स्थित अपने आवास की ओर लौट रहे थे। कार खुद चला रहे थे। इसी दौरान उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसकी जानकारी मिलते ही परली थाने की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायलावस्था में मुंडे को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया। हादसे का सही कारण अभी सामने नहीं आया है। मामले की गहन छानबीन पुलिस टीम कर रही है।

भाजपा के कद्दावर नेता रहे गोपीनाथ मुंडे के भतीजे धनंजय मुंडे परली विधानसभा क्षेत्र के विधायक हैं।