जम्मू, 10 जनवरी । इस साल गणतंत्र दिवस के बाद केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जम्मू कश्मीर के दौरे पर आएंगे। इस दौरान वह राजौरी के डांगरी का दौरा भी करेंगे।
केंद्र सरकार डांगरी में हुए आतंकी हमले पर व्यापक नजर बनाए हुए हैं। हाल ही में सरकार की तरफ से क्षेत्र में सीआरपीएफ की अतिरिक्त कंपनियां भेजी गई हैं। इसके साथ ही सीमांत क्षेत्र में एक बार फिर वीडीसी (विलेज डिफेंस कमेटी ) को सक्रिय करके मजबूत बनाया जा रहा है ताकि आतंकियों की हर साजिश को नाकाम किया जा सके।
ज्ञातव्य है कि एक जनवरी को राजौरी के डांगरी में आतंकियों के हमलों में अब तक सात लोग अपनी जान गवां चुके हैं और कई अन्य घायल हुए हैं। इस मामले की पुलिस और अन्य सुरक्षा बल जांच कर रहे हैं। डांगरी तथा इसके साथ लगते कईं गांवों में तलाशी अभियान जारी है और 50 से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।