नई दिल्ली, 02 जनवरी । इस वर्ष कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन फरवरी महीने में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित किया जाएगा । कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सोमवार को पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि कांग्रेस का 85वां प्लेनरी सेशन 24 से 26 फरवरी तक रायपुर में आयोजित किया जाएगा।
वेणुगोपाल ने कहा कि इस दौरान कांग्रेस मुख्य रूप से छह मुद्दों पर चर्चा करेगी। उन्होंने कहा कि अधिवेशन में पार्टी नेता राजनीति, आर्थिक, अंतरराष्ट्रीय मुद्दे, किसान और कृषि, सामाजिक न्याय, सशक्तिकरण, युवा, शिक्षा सहित रोजगार के मुद्दों पर चर्चा करेंगे। अधिवेशन में कांग्रेस संविधान में संशोधन सहित कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्यों का चुनाव भी किया जाएगा।
प्रेसवार्ता के दौरान वेणुगोपाल ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी की सुरक्षा में हुई चूक का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि 24 दिसंबर को जब यात्रा दिल्ली पहुंची तो राहुल गांधी की सुरक्षा में कई बार चूक हुई। इस मुद्दे को लेकर उन्होंने केन्द्रीय गृह मंत्री को पत्र भी लिखा लेकिन उनकी ओर से अभी तक कोई जवाब नहीं आया है।
वेणुगोपाल ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा मंगलवार को अपने अगले पड़ाव के लिए रवाना होगी। यह यात्रा हरियाणा, पंजाब, हिमाचल होते होते हुए 28 जनवरी श्रीनगर पहुंचेगी। यहां राहुल गांधी तिरंगा फहराएंगे और लोगों को संबोधित करेंगे।