नोटबंदी पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर भ्रम फैला रही है भाजपा : कांग्रेस

नोटबंदी पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर भ्रम फैला रही है भाजपा : कांग्रेस

नई दिल्ली, 02 जनवरी । कांग्रेस ने आरोप लगाया है भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नोटबंदी पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर भ्रम फैला रही है।

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने सोमवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जिन चार जजों ने नोटबंदी की प्रक्रिया को सही ठहराया है, उन चार जजों ने नोटबंदी के परिणाम पर कोई टिप्पणी नहीं की है। खेड़ा ने कहा कि कांग्रेस की आपत्ति परिणाम पर थी, इससे एसएसएमई सेक्टर तबाह हो गया, लाखों लोगों की नौकरियां चली गई हैं । कांग्रेस नोटबंदी को आज भी जन विरोधी मानती है।

खेड़ा ने कहा कि नोटबंदी पर जो फैसला सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया है, उसमें नोटबंदी की प्रक्रिया और परिणाम की कोई चर्चा नहीं है। लेकिन भाजपा एक झूठ फैला रही है कि सुप्रीम कोर्ट ने नोटबंदी को सही ठहराया है। न्यायालय ने नोटबंदी के प्रभाव और परिणाम पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट की संविधान बेंच ने 2016 में हुई नोटबंदी के खिलाफ दाखिल याचिकाओं को 4-1 के बहुमत से खारिज कर दिया। चार जजों ने नोटबंदी के फैसले को सही और जस्टिस बीवी नागरत्ना ने गलत ठहराया।