मुंबई, 03 जनवरी । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक लक्ष्मण जगताप (59) का लंबी बीमारी के बाद मंगलवार सुबह पुणे के निजी अस्पताल में निधन हो गया। कैंसर पीड़ित जगताप पिछले कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे।
पुणे जिले के चिंचवड़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जगताप ने अपना राजनीतिक सफर कांग्रेस से शुरू किया था। इसके बाद जगताप राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए थे। वर्ष 2014 में जगताप भाजपा में शामिल हो गए थे। वर्ष 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में चिंचवड़ विधानसभा क्षेत्र से जगताप भाजपा के टिकट पर विधायक बने थे। उनकी तबीयत पिछले कई महीनों से खराब चल रही थी। उनका इलाज पुणे के निजी अस्पताल में हो रहा था, जहां आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली।