बंगाल में वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हिंसा, पथराव, गाड़ियां फूंकीं, जानें अब कैसे हैं हालात
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में शुक्रवार को वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हिंसा हुई। प्रदर्शनकारियों और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प हुई। प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया और कई वाहनों में आग लगा दी। इस दौरान करीब 10 पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, फिलहाल स्थिति काबू में है।
बंगाल पुलिस ने बताया कि सुती और शमशेरगंज इलाकों में हालात सामान्य हो गए हैं। नेशनल हाईवे पर यातायात बहाल हो गया है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।