सोलापुर में पटाखा फैक्टरी में विस्फोट के बाद लगी आग में 3 की मौत, 7 घायल

सोलापुर में पटाखा फैक्टरी में विस्फोट के बाद लगी आग में 3 की मौत, 7 घायल

मुंबई, 01 जनवरी । सोलापुर जिले के बार्शी तहसील में स्थित पंगरी गांव में रविवार को फटाखा फैक्टरी में विस्फोट के बाद लगी आग में तीन मजदूरों की मौत हो गई। इस घटना में 7 मजदूर घायल हो गए, सभी का इलाज जिला शासकीय अस्पताल में हो रहा है। इस घटना की जांच बार्शी पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।

पुलिस के अनुसार पंगरी गांव के पास एक पटाखा फैक्टरी में आज दोपहर ढ़ाई बजे अचानक भीषण विस्फोट के बाद आग लग गयी। घटना उस वक्त हुई जब पटाखा बनाने की फैक्टरी चल रही थी। जिस वक्त धमाका हुआ उस वक्त फैक्टरी में करीब 40 मजदूर काम कर रहे थे। इस घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और मजदूरों को तत्काल उस्मानाबाद के शासकीय अस्पताल में पहुंचाया गया। घटनास्थल पर बरामद तीन महिला मजदूरों के शव भी उस्मानाबाद के शासकीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए। हालांकि फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद मौके पर आग बुझा दी है।

चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विरेंद्र पाटिल ने बताया कि अस्पताल में तीन महिलाओं के शव हैं, उनकी शिनाख्त नहीं हो पायी है। मरीजों का इलाज जारी है। बार्शी पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर आग लगने के कारणों को पता लगाने का प्रयास कर रही है।