अगले चार दिन दिल्ली-एनसीआर के लिए 'भारी', ठंड का येलो अलर्ट

नई दिल्ली, 04 जनवरी । दिल्ली-एनसीआर के लिए अगले चार दिन ठंड के लिहाज से भारी रहेंगे।भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इस अवधि में दिल्ली, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब में बहुत घना कोहरा पड़ सकता है। यही नहीं दिल्ली में इस दौरान पारा 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। बुधवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

मौसम विज्ञान विभाग ने पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत दिल्ली में ठंड को लेकर चेतावनी जारी की है। आईएमडी के अनुसार कोहरे और आंशिक रूप से बादल छाए रहने के कारण, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड के हालात बने हुए हैं।