मुंबई,31अक्टूबर । ठाणे के नौपाड़ा क्षेत्र में टैक्स कंसलटेंट शिकायत कर्ता से राज्य कर अधिकारी 57वर्षीय मधुकर सोमाजी ढोक द्वारा जीएसटी नंबर देने के लिए कल 30अक्टूबर को देर रात 7 हजार रूपए की रिश्वत लेने पर ठाणे के भ्रष्टाचार प्रतिबन्धक विभाग ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
ठाणे भ्रष्टाचार प्रतिबन्धक विभाग के द्वारा आज दी गई जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता ठाणे में टैक्स कंसलटेंट का कार्य करता है।शिकायतकर्ता ने अपने क्लाइंट के ऑफिस के मेल आईडी से जीएसटी नंबर पाने के लिए एक एप्लिकेशन संबंधित जीएसटी के पुराने ठाणे कार्यालय में भेजी थी।
इसके बाद विगत 24अक्टूबर 2023को शिकायतकर्ता ने जीएसटी स्वीकार करने वाले अधिकारी मधुकर ढोक से संपर्क किया तो उन्होंने शिकायतकर्ता से जीएसटी नंबर देने के लिए 20 हजार रूपए की मांग की थी।
शिकायतकर्ता ने इसकी जानकारी ठाणे भ्रष्टाचार प्रतिबन्धक विभाग को 27अक्टूबर 2023को ही दी थी।विभाग ने जब इस मामले में सारी जानकारी प्राप्त करने के बाद पाया कि शिकायतकर्ता की एप्लिकेशन में कोई त्रुटि नही है।इसी बीच जब शिकायतकर्ता ने सेवा कर अधिकारी मधुकर ढोक से इस संदर्भ में संपर्क भी लिया और वे आपसी बातचीत के बाद सात हजार रूपए लेने पर सहमत हो गए थे।
30अक्टूबर 2023को जब सेवा कर अधिकारी मधुकर ढोक ठाणे में शिकायतकर्ता से जीएसटी नंबर देने के लिए 7 हजार रूपए की रिश्वत स्वीकार कर रहे थे ठाणे ब्यूरो के अधिकारियों द्वारा गिरफ्तार किए गए।यह कार्यवाही ठाणे ब्यूरो के पुलिस अधीक्षक सुनील लोखंडे के मार्गदर्शन में की गई।इस मामले में ठाणे के नौपाड़ा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।