महाराष्ट्र में लोकसभा-विधानसभा चुनाव एक साथ होने के संकेत

महाराष्ट्र में लोकसभा-विधानसभा चुनाव एक साथ होने के संकेत

मुंबई, 29 मई । महाराष्ट्र में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ होने के संकेत मिले हैं। केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र चुनाव प्रशासन को आदेश दिया है कि अधिकारियों और कर्मचारियों को चुनाव के अलावा कोई अन्य काम नहीं दिया जाए।

जानकारी के अनुसार राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीकांत देशपांडे ने केंद्रीय चुनाव आयोग के आदेश के बाद सोमवार को एक सर्कुलर जारी कर उपजिला निर्वाचन अधिकारी और उनके अधीनस्थ चुनाव कर्मचारियों को चुनाव के अलावा कोई काम न देने का निर्देश दिया है। इसलिए अब लोकसभा के साथ ही महाराष्ट्र की विधानसभा का चुनाव भी कराए जाने के संकेत मिलने लगे हैं।