मुंबई, 31 मार्च । जलगांव जिले में शेंदुरनी इलाके में शुक्रवार को सुबह एक स्कूल बस पेड़ से टकराकर पलट गई। इस घटना में दो शिक्षक और 30 छात्र जख्मी हो गए। सभी घायलों का उपचार जलगांव के शासकीय अस्पताल में हो रहा है।
पुलिस के अनुसार आज सुबह सरस्वती विद्यामंदिर शेंदुरनी की स्कूल बस 40 छात्रों और शिक्षकों को लेकर पहूर से शेंदुरनी की ओर जा रही थी। उसी समय अचानक बस की प्लेट टूट गई, जिससे बस अनियंत्रित हो गई। इसके बाद बेकाबू बस अचानक एक पेड़ से टकराकर पलट गई। इस घटना में 30 छात्र और दो शिक्षक जख्मी हो गए।
घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोग मौके पहुंचे और बस में फंसे छात्रों और शिक्षकों को बाहर निकाला। इसके बाद घायलों को जलगांव जिला अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां उनका उपचार हो रहा है।