रायपुर/रायगढ़, 22 अगस्त । जिले के जिन्दल स्टील एण्ड पॉवर लिमिटेड (जेएसपीएल ) कंपनी पतरापाली के एसएमएस 2 प्लांट की फर्नेस बीती देर रात ब्लास्ट हो गई। जिसकी वजह से कर्मचारी हेवी लोडर आपरेटर के पद पर कार्यरत वाहन में ही गर्म लावा की चपेट में आ गया। जिससे उसकी वाहन में ही दर्दनाक मौत हो गई। आज मंगलवार सुबह शव को जिला अस्पताल पीएम के लिए लाया गया है।
प्लांट के कर्मचारियों से मिली जानकारी के अनुसार सरायपाली निवासी चीनी लाल पटेल पिता स्व. मुक्त पटेल (47) जिंदल में कम्पनी कर्मचारी के रूप में हेवी लोडर आपरेटर के पद पर कार्यरत था। वह सोमवार की रात्रि पाली में एसएमएस -2 प्लांट के फर्नेस में अपने हेवी लोडर वाहन से कच्चा माल डाल रहा था। इस दौरान करीब रात 3 बजे फर्नेस में ब्लास्ट हो गई, इसके बाद कार्यरत कर्मचारियों ने किसी तरह वहां से निकल कर अपनी जान बचाई पर इस भयानक हादसे में चीनी पटेल वहां से निकल नहीं सका और गाड़ी में बैठे-बैठे ही गर्म लावा में बुरी तरह से झुलस गया। घटना स्थल में ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही बचाव टीम मौके पर पहुंची । फायर कर्मचारियों ने घंटो मशक्कत के बाद चीनी लाल के शव को बाहर निकाला। मंगलवार सुबह शव को जिला अस्पताल पीएम के लिए लाया गया है।