येरवड़ा जेल से फरार खतरनाक कैदी हुआ हाजिर

मुंबई, 23 नवंबर । पुणे जिले में स्थित येरवडा जेल से फरार आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे कैदी फिर से जेल में हाजिर हो गया है। जेलकर्मियों ने येरवड़ा पुलिस स्टेशन में कार्रवाई पूरी करने के बाद गुरुवार को उसे फिर से जेल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार येरवड़ा जेल में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे कैदी आशीष भरत जाधव सोमवार को जेल से फरार हो गया था। जेलकर्मियों ने इसकी शिकायत येरवडा पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई थी और पुलिस की कई टीमें फरार कैदी की तलाश कर रही थीं। इसी दौरान पुलिस ने कैदी के पिता भरत जाधव से भी संपर्क किया था। इसी वजह से बुधवार शाम को भरत जाधव व उनकी पत्नी ने कैदी आशीष जाधव को येरवडा जेल प्रशासन के समक्ष हाजिर कर दिया। इसके बाद जेल प्रशासन ने आशीष जाधव के फरार होने की शिकायत की कानूनी प्रक्रिया पूरी की और गुरुवार को उसे फिर से जेल भेज दिया है।

उल्लेखनीय है कि आशीष जाधव ने पुणे के वारजे मालवाड़ी इलाके में वर्ष 2008 में एक शख्स की हत्या कर दी थी। इसी मामले में कोर्ट ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी और वह जेल में सजा भुगत रहा था। बताया जा रहा है कि आशीष जाधव की मां की तबीयत बिगड़ गई थी, इसी वजह से वह जेल से फरार हो गया था। येरवडा जेल प्रशासन ने कैदी आशीष को राशन विभाग में रखा था। अब जेल प्रशासन कैदियों के इस तरह फरार की घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसलिए विशेष योजना बना रहा है।